Aurangabad. महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद (Aurangabad) में एक महिला (Women) ने चलती ट्रेन (Train) के सामने छलांग (Jump) लगा दी...जिस वक्त महिला ने छलांग लगाई उस वक्त ट्रेन सौ किमी प्रति घंटे की रफ्तार (Speed) से दौड़ रही थी....हालांकि राहत की बात यह रही कि महिला का बाल भी बांका नहीं हुआ और लोगों ने उसे ट्रेन के नीचे से सुरक्षित (Safe) बाहर निकाल लिया...असल में लोको पायलट (Loco Pilot) की सूझबूझ काम आ गई, उसने दूर से ही महिला को पटरियों पर गिरता देख लिया और ट्रेन की स्पीड कंट्रोल कर ली...अब यह वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है