Punjab: The incidents which started regarding domination in the university got bigger. Lawrence Bishnoi and his friend Goldie Brar entered the world of crime. After the meeting of both of them and the fight for supremacy and electoral rivalry started in the university. Lawrence also contested elections in the university, but lost.
पंजाब: यूनिवर्सिटी में वर्चस्व को लेकर शुरू हुई घटनायें बड़ी होती गई. लॉरेंस बिश्नोई और उसका दोस्त गोल्डी बराड़ जुर्म की दुनिया में घुसते चले गए. दोनों की मुलाकात के बाद और यूनिवर्सिटी में चुनावी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई. लॉरेंस ने यूनिवर्सिटी में चुनाव भी लड़ा था, लेकिन हार गया.
#Punjabpolice #Sidhumoosewala #LawrenceBishnoi