Balkaur Singh, father of Punjabi singer Sidhu Moosewala, who was gunned down by sharp shooters in Jawaharke village of Mansa on Sunday, wrote a letter to Punjab Chief Minister Bhagwant Mann on Monday. Balkaur Singh has demanded an inquiry into the-murder of his son by a sitting judge of the High Court. He demanded that the Punjab government cooperate with the CBI and the NIA in this matter.
रविवार को मानसा के गांव जवाहरके में शार्प शूटरों द्वारा गोलियों से भूने गए पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखा। बलकौर सिंह ने अपने बेटे की हत्या मामले की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज से करवाने की मांग की है। उन्होंने मांग की कि पंजाब सरकार इस मामले को लेकर सीबीआई और एनआईए को सहयोग करे।
#Sidhumoosewala #Fatherletter #BhagwantMann