"अजमेर शरीफ दरगाह की दीवारों पर हिंदू धर्म से जुड़े चिह्न”, दावा कर बोला हिंदू संगठन- ASI सर्वे हो

Jansatta 2022-05-27

Views 51

ज्ञानवापी मस्जीद सर्वे मांग के बाद, देश में कुतुब मीनार परिसर सर्वे की मांग के बाद कई मुगल कालीन मस्जिदों के सर्वे की मांग हिन्दू संगठनों की ओर से उठाई जा रही है.... ताजा मांग अजमेर के सूफी संत मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह को लेकर है जहां एक हिन्दू संगठन ने दावा किया है कि यह पहले एक मंदिर था जिसे बाद में तोड़कर मस्जिद बनाया गया है और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से सर्वे करवाने की मांग की है... महाराणा प्रताप सेना के राजवर्धन सिंह परमार ने दावा किया कि दरगाह की दीवारों व खिडकियों में हिन्दू धर्म से संबंधित चिह्न है... परमार ने कहा कि “उनकी मांग है कि ASI द्वारा दरगाह का सर्वे करवाया जाये”

#gyanvapimasjid #gyanvapisurvey

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS