गांधीनगर. अहमदाबाद के खोखरा ब्रिज पर अगले दो-तीन माह में वाहन (vehicles) दौडऩे लगेंगे। इसके लिए कामकाज जोरशोर से चल रहा है। बुधवार को भी लोहे का गर्डर (Girder) रखा गया। इसके लिए रेलवे ने ब्लॉक (Block) लिया था।
वाहन चालकों की संख्या बढऩे और ब्रिज क्षतिग्रस्त होने के बाद इस ब्रिज का पुन: