Yasin Malik love story : टेरर फंडिंग मामले (Terror Funding Case) में प्रतिबंधित संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) के मुखिया यासीन मलिक (Yasin Malik) को NIA कोर्ट (Court) ने उम्रकैद (Life Prison) की सजा सुनाई है... साथ ही उस पर 10 लाख (Lakh) का जुर्माना भी लगाया गया है.... यासीन मलिक (Yasin Malik) की सजा पर उसकी पत्नी मुशाल मलिक (Mushal Malik) ने कहा है कि आखिरी सांस तक कश्मीर की आजादी की लड़ाई चलती रहेगी... मुशाल और यासीन ने लव मैरिज (Love Marriage) की थी... आइए जानते हैं दोनों की लव स्टोरी (Yasin Malik Love Story)