कोरोना के बाद अब मंकीपॉक्स बीमारी (monkeypox virus) को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की नजर विदेश से आने वाले लोगों पर है.... खासकर उन देशों से आने वाले लोगों पर जहां यह बीमारी फैल रही है.... इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (health ministry on monkeypox) ने सभी राज्यों को सलाह दी है कि वे अस्पतालों को निर्देश दें कि मंकीपॉक्स (monkeypox virus) से संक्रमित या मंकीपॉक्स के लक्षण (how to identify monkeypox ) पाए जाने वाले व्यक्ति को तुरंत पृथक-वास (isolation ward) में भर्ती किया जाए