Last night, Karan Johar gave his birthday party and big Bollywood stars attended this party. This party was no less than an award night, all the stars had arrived here with so much decoration that people's eyes should be dazzled. But amidst all this, Alia Bhatt was not seen in Karan Johar's party. Why do you know?
बीती रात करण जौहर अपने बर्थडे की पार्टी दी और इस पार्टी में बॉलीवुड के बड़े-बडे़ सितारे शामिल हुए. ये पार्टी किसी अवॉर्ड नाइट से कम नहीं थी सभी सितारे इतने ज्यादा सज-धज कर यहां पहुंचे थे कि लोगों की आंखें ही चौंधिया जाएं. लेकिन इन सब के बीच करण जौहर की पार्टी में आलिया भट्ट नहीं दिखी । आखिर क्यों आईए जानते है ?
#KaranJohar #AliaBhatt