पिता की शादी की 50वीं वर्षगांठ पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर खूब नाचे। अनुराग ने किन्नौरी नाटी, पंजाबी और पहाड़ी गानों पर पत्नी, बेटे के साथ ठुमके लगाए। सोशल मीडिया पर अनुराग का यह वीडियो वायरल हो गया है। हिमाचल के दो बार मुख्यमंत्री रहे प्रेम कुमार धूमल और उनकी धर्मपत्नी शीला धूमल ने हमीरपुर में शादी की 50वीं वर्षगांठ पर गोल्डन जुबली कार्यक्रम का आयोजन किया। एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत आठ मंत्रियों, विधायकों और पूर्व विधायकों ने भी शिरकत कर धूमल को सालगिराह पर बधाई दी।