23 मई से ग्रह शुक्र का राशि परिवर्तन होने जा रहा है...शुक्र मीन से मंगल के आधिपत्य वाले मेष राशि में प्रवेश करेंगे.... शुक्र सुख-सुविधाओं और ग्लैमर के कारक माने जाते हैं.... खास बात यह है कि इस राशि में राहु पहले से ही मौजूद हैं.... शुक्र और राहु की यह युति 17 जून तक रहेगी... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में किन-किन राशियों पर पड़ेगा इसका प्रभाव