Bollywood actress Deepika Padukone is rocking the Cannes Film Festival. She has been a part of the headlines for the last few days. Photos from his Cannes 2022 are going viral on social media.Deepika has shared her new pictures from Cannes 2022. In these photos, she is seen in an orange outfit. Deepika is looking very beautiful in these photos.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण कांस फिल्म फेस्टिवल में धमाल मचा रही हैं. पिछले कुछ दिनों से वह सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. उनकी कांस 2022 से फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.दीपिका ने कांस 2022 से अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में वह ऑरेंज आउटफिट में नजर आ रही हैं. दीपिका इन फोटोज में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.दीपिका ने इस लुक को लाइट मेकअप और मेसी बन से कंप्लीट किया है. फोटोज में दीपिका कहर ढाती नजर आ रही हैं.दीपिका ने कई फोटोज शेयर की हैं. जिसमें वह समंदर किनारे पोज देती नजर आ रही हैं. दीपिका की ये फोटोज पोस्ट होते ही वायरल हो गई हैं.
#Cannes2022DeepikaPadukoneOrangeDressRedCarpetLook