Khandwa. यहां साधु के साथ बर्बरता (Vandalism) का वीडियो सामने आया है...वीडियो में एक युवक ने पहले तो साधु (Sadhu) से मारपीट की...उसके बाद गाली-गलौच करते हुए साधु की जटाएं काट दी...वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो (Video) बनाकर वायरल कर दिया....मामला खालवा के पटाजन गांव का है...वीडियो सामने आने के बाद एक तरफ जहां हिंदू संगठनों (Hindu Organization) में जमकर आक्रोश है तो वहीं पुलिस साधु (Sadhu) की तलाश में जुट गई है...फिलहाल पुलिस (Police) ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है...