टोक्यो (Tokyo) में आज यानी 24 मई (May) को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) क्वाड सम्मेलन (Quad Conference) में शामिल हुए...... वहां कई मुद्दों पर बातचीत हुई है.... प्रधानमंत्री मोदी (Modi), राष्ट्रपति बाइडेन (Biden) और अन्य राष्ट्राध्यक्षों (Heads Of State) ने सामयिक हालात को लेकर कई अहम बातें कही हैं.... क्वाड मीटिंग (Quad Meeting) में इंडो पैसिफिक रीजन (Indo Pacific Region) का जिक्र भी हुआ तो अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन (US President Biden) ने रूस-यूक्रेन युद्ध (Russo-Ukraine War) को लेकर भी बयान दिए है.... सुनिये इस बातचीत में पीएम मोदी (PM Modi) ने क्या कुछ कहा है....