#azamkhan #shivpalsinghyadav #UPAssemblySession
उत्तर प्रदेश में सोमवार से बजट सत्र का आगाज हो गया। सत्र की शुरुआत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के अभिभाषण से हुई। समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विभिन्न मुद्दों पर राज्य सरकार के खिलाफ विधानसभा के अंदर विरोध प्रदर्शन किया। नारेबाजी के दौरान शिवपाल सिंह यादव शांत रहे और विरोध में शामिल नहीं हुए। वहीं, आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम भी नारेबाजी में शामिल नहीं हुए और अपनी सीट पर बैठे नजर आए, उन्होंने भी इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लिया। सदन में सपा नेताओं की लाल टोपी के विरोध में भाजपा विधायक भगवा टोपी में नजर आए।