Mamta Banerjee has compared Modi government to the rule ofHitler, Mussolini and Stalin. Mamta Banerjee said in her own style that the central government led by Narendra Modi is using central agencies to interfere in the affairs of the state.
ममता बनर्जी ने मोदी सरकार की तुलना हिटलर, मुसोलिनी और स्टालिन के राज से कर दी है। ममता बनर्जी ने अपने अंदाज में कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार राज्य के मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है।
#MamataBanerjee #NarendraModi #OneindiaHindi