#Sonipat #DeepakMalik #Died #Wazirabad #PoliceTrainingCenter #Delhi #JailWarden #VideoViral #SocialMedia
Sonipat के रहने वाले Deepak Malik नाम के एक Young Men ने Delhi के Wazirabad Police Training Center में Training के दौरान दम तोड़ दिया। Deepak के साथियों ने वहां के Administration पर Irresponsibility के गंभीर आरोप भी लगाए हैं। जिसके बाद परिजनों ने कहा कि जिन Corrupt Officials के चलते उनके लाडले की जान गई उन पर सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करें। जानकारी के मुताबिक Haryana के Sonipat के रहने वाले Deepak Malik का Selection January 2021 में Delhi Jail Warden Posts पर हुआ था। फिलहाल Deepak Wazirabad Police Training Center Delhi में Training ले रहा था। 18May 2022 को पता चला कि दीपक की Health बिगड़ने की वजह से उसकी मौत deepak malik died in wazirabad police training center हो गई। जिसके बाद वजीराबाद ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग कर रहे युवकों ने सेंटर की सुख सुविधाओं पर सवालिया निशान उठाते हुए कुछ Video Social Media पर Viral किए।