her first Cannes, the actress chose a white sari by famous designer Sabyasachi. The actress looked pretty in a hand-painted and embroidered ivory sari. Along with this, she completed her outfit with the Bengal Royal collection of Sabyasachi Jewellery. She was also wearing a choker set made of emeralds and diamonds. Along with this, Aditi did an Indian Grace show with red lipstick and bold makeup.
अपने पहले कांस में एक्ट्रेस ने मशहूर डिजाइनर सब्यसाची की व्हाइट साड़ी को चुना। हाथ से रंगी और कढ़ाई वाली हाथीदांत की साड़ी में एक्ट्रेस काफी सुंदर दिख रहीं थीं। इसके साथ ही उन्होंने अपने आउटफिट को सब्यसाची ज्वैलरी के बंगाल रॉयल कलेक्शन के साथ पूरा किया। उन्होंने पन्ना और हीरे से बना एक चोकर सेट भी पहना हुआ था। इसके साथ ही रेड लिप्सटिक और बोल्ड मेकअप के साथ अदिति ने इंडियन ग्रेस शो किया।
#cannes2022 #aditiraohaydri #aditiatcannes