प्रतापगढ़ (Pratapgarh) की कुंडा विधानसभा सीट (Assembly Seat) की पहचान बन चुके राजा भैया....अपने पिता की मर्जी के खिलाफ राजनीति में आए थे| आज जो राजा भैया (Raja Bhaiya) प्रचंड समर्थन और रिकॉर्ड (Record) बनाकर जीत हासिल करते हैं....उन्हीं राजा भैया को राजनीति में आने के लिए संघर्ष करना पड़ा था....लालू यादव (Lalu Yadav) ने राजा भैया से क्या सवाल किया था...जिस पर राजा भैया (Raja Bhaiya) कुछ देर के लिए चुप्पी साध गए थे वो भी बताएंगे लेकिन उससे पहले राजा भैया की राजनीति में एंट्री की कहानी दिखाते हैं|