Bhopal. दुनिया में कोरोना महामारी की दहशत न तो अबतक लोगों के जहन से कम हो पाई है और ना ही पूरी तरह कोरोना से निजात मिल पाई है...इस बीच एक और संक्रामक बीमारी ने दुनिया के कई देशों में अपने पैर पसार लिए हैं...आपको बता दें कि अब तक 11 देशों में इसके मरीज मिल चुके हैं....इस नई बीमारी का नाम मंकी पॉक्स है...मंकी पॉक्स के खतरे को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मध्यप्रदेश को भी खास सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं...वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अलर्ट को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी बयान सामने आया है...उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में सभी जगह नजर बनाए हुई है...वर्तमान में मंकी पॉक्स को लेकर मध्यप्रदेश में ऐसी कोई स्थिति नहीं है...