#AzamKhan #AkhileshYadav
सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान करीब 27 महीने बाद शुक्रवार को जेल से बाहर आए और रामपुर में अपने घर पहुंचे। जेल से रिहा होने के बाद आजम खान ने अपने ऊपर लगे केस के बारे में खुलकर बात की। इसके साथ ही उन्होंने मौजूदा ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर भी अपनी राय जाहिर की और भविष्य में उनकी राजनीति क्या होगी उसकी जानकारी दी। आजम खान 27 महीने से सीतापुर जेल में बंद थे।