#GyanvapiMasjid
एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जो ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने का बताया जा रहा हैं। सोशल मीडिया पर जारी दो मिनट 20 सेकेंड के इस वीडियो को सर्वे के दौरान का बता शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो में तहखाने में आकर्षक शैली में बनी चौखट व उसके ऊपरी सिरे के अलावा एक युवक और बांस-बल्ली हटाते कुछ लोग दिख रहे हैं।