#RamMandir #RamLala
मंदिर निर्माण के क्रम में एक जून 2022 की तिथि इतिहास में दर्ज होने जा रही है। इसी दिन रामलला के घर (गर्भगृह) के निर्माण के लिए पहली शिला रखी जाएगी। देश-दुनिया के रामभक्तों के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि उनका पांच सौ सालों का इंतजार खत्म होने जा रहा है।