#HaryanaExCm #OmPrakashChautala #Disproportionate #Assets
Haryana के Ex CM Omprakash Chautala को disproportionate assets के मामले में Guilty करार दिया गया है। Saturday को Delhi की Rouse Avenue Court ने Op Chautala को दोषी करार दिया है। Court ने दो दिन पहले मामले में दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिसके बाद आज ओम प्रकाश चौटाला दोषी करार दिए गए हैं। अब ओपी चौटाला की सजा पर 26 May को बहस होगी और उसके बाद ही कोर्ट सजा का एलान करेगी।