Cannes Film Festival 2022: Aishwarya Rai Bachchan का Pink Gown Look Troll, Inside Video | Boldsky

Boldsky 2022-05-20

Views 494

Aishwarya Rai Bachchan, who has become the second synonym of beauty, has increased the pride of India at the Cannes Film Festival. Aishwarya Rai's entry on the red carpet on the third day of Cannes was quite spectacular. Earlier, Aishwarya's first and second day look was also very spectacular. On the third day, beauty queen Aishwarya was seen flaunting her beauty on the red carpet in Gaurav Gupta's sculpted gown. However, the fans did not like this look of Aishwarya at all. Trollers said that there is swelling on Aishwarya's face. Now is it because of makeup or is it something else. She only knows that.

खूबसूरती का दूसरा पर्याय बन चुकीं ऐश्वर्या राय बच्चन ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत की शान बढ़ा दी है. कान्स के तीसरे दिन रेड कारपेट पर ऐश्वर्या राय की एंट्री काफी शानदार रही.इससे पहले ऐश्वर्या का पहले और दूसरे दिन का लुक भी बेहद शानदार था. तीसरे दिन ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या गौरव गुप्ता के स्कल्प्टेड गाउन में रेड कारपेट पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आईं.स्टाइलिश गाउन पर ऐश्वर्या ने मिनिमल ज्वैलरी कैरी की हुई थी, जिसमें वो बेहद स्टाइलिश नजर आईं. ऐश्वर्या की मुस्कान और आंखों ने हर किसी पर ऐसा जादू चलाया है कि बस देखने वाले देखते ही रह गये.हालांकि, फैंस को ऐश्वर्या का ये लुक बिल्कुल पसंद नहीं आया था. ट्रोल करने वालों का कहना था कि ऐश्वर्या के चेहरे पर सूजन दिख रही है. अब ये मेकअप की वजह से है या बात कुछ और है. वो सिर्फ वही जानती हैं.

#Cannes2022AishwaryaPinkGownTroll

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS