"पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को झटके पे झटके लगते जा रहे है. सुप्रीम कोर्ट ने आज 34 साल पुराने रोडरेज मामले में नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की सख्त सजा सुनाई है. जिसके बाद सिद्धू का जेल जाना तय होगया है. सिद्धू के हमले में एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। कोर्ट ने इसके पहले इस मामले में 4 साल पहले भी सजा सुनाई थी उस वक़्त सिद्धू पर 1 हज़ार रूपए का जुर्माना लगाया गया था. कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ पुर्नविचार याचिका दायर की गई थी जिस पर आज फैसला आया है. जिस वक़्त ये फैसला आया उस वक़्त सिद्धू हाथी पर बैठकर महंगाई के खिलाफ पंजाब में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.