महंगाई का दोहरा झटका लोगों को एक बार फिर लगा है। गुरूवार को घरेलू ओर कामर्शियल LPG सिलेंडर के कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है। यह बढ़ी हुई कीमतें आज से ही लागू होंगी। रसोई गैस की कीमत में 3.50 रुपये बढ़ने से दिल्ली में 14.2kg सिलेंडर के दाम 1000 रुपये के पार पहुंच चुके हैं। वहीं कमर्शियल गैस की कीमत में भी 8 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इससे दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2355.50 रुपये हो चुका है।