#STHasan #GyanvapiMasjidSurvey #GyanvapiMasjid
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में सोमवार को सर्वे के पूरा होने के बाद हिन्दू पक्ष ने वहां पर शिवलिंग मिलने का दावा किया है। उनका कहना है कि जहां पर वजू होती है वहां शिवलिंग दिखाई दिया है, जो बिलकुल उसी मंदिर परिसर में बैठे नंदी बाबा के सामने हैं। वहीं, दूसरी तरफ मुस्लिम पक्ष इन सभी दावों को गलत बता रहा है। मुस्लिम पक्ष का कहना है कि जिसे शिवलिंग बताया जा रहा है वो एक फाउंटेन है। वहीं, इस मामले को लेकर अब देश की राजनीति भी तेजी होती जा रही है।