देश में पेट्रोल की कीमतों में भी बीते दिनों हर दिन के हिसाब से तेजी आई थी, लेकिन फिलहाल यह महीने भर से ज्यादा समय से स्थिर है। इन दिनों दुनिया भर के कई देशों में पेट्रोल-डीजल को लेकर काफी चर्चा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में ही पेट्रोल सबसे अधिक महंगा नहीं है, इस मामले में देश का नंबर 42वां है। यानी दुनिया के 41 देशों में भारत से महंगा पेट्रोल बिक रहा है। इन देशों में ब्रिटेन, जर्मनी, हांगकांग, इटली, नीदरलैंड समेत कई नाम शामिल हैं। वहीं, देश में पेट्रोल कई पड़ोसी देशों से महंगा बिक रहा है। भारत में पेट्रोल एक तरफ जहां ब्रिटेन और जर्मनी जैसे देशों से सस्ता है तो वहीं अमेरिका, चीन, पाकिस्तान और श्रीलंका से महंगा है।