Alcohol Consumption: भारत के लोग अब इतनी शराब नहीं पीते जितनी वो पांच साल पहले पीते थे....शहरी भारत (Modern India) की तुलना में ग्रामीण भारत (Rural India) के लोग ज्यादा शराब पी रहे हैं....महिलाओं के मुकाबले पुरुष कई गुना ज्यादा शराब पी रहे है...सबसे ज्यादा शराब पीने में कौन सा राज्य आगे हैं....इन सभी सवालों का जवाब लेकर आई है नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (National Family Health Survey) यानी NFHS-5 की रिपोर्ट(Report).