Kandwa| यहां हुए दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दस लोग घायल हैं... यहां शादी समारोह से लौट रहे लोगों को वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया.... मूंदी से बीड़ की ओर जा रहे आयसर ट्रक ने पैदल और दो पहिया वाहन से चल रहे लोगों को कुचल दिया.... लोगों को रौदने के बाद ट्रक सड़क से नीचे उतर कर गड्ढे में फंस गई....हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया....बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर नशे में था....घटना खंडवा के मूदी थाने की है... घटना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है...