Chhindwara| पांढुर्णा में शादी समारोह के खाने से दो लड़कियों की मौत हो गई...वहीं 10 से ज्यादा लोग बीमार हो गए...उल्टी दस्त के बाद बीमार लोगों को पांढुर्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया है... फूड पॉइजनिंग का मामला पांढुर्णा विकासखंड के ढोलनखापा में हुए शादी समारोह का है...समारोह में भोजन करने के बाद अचानक लोगों की तबियत बिगड़ गई...वहीं डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादा गर्मी के चलते खाना खराब होने की वजह से ऐसी स्थिति बनी...