समुंदर के अंदर हजारों राज़ छिपे हुए हैं, लाखों रहस्य समंदर समेटे हुए हैं. इन्हीं की तलाश में शोधकर्ता समुंदर की गहराइयों में घूमते रहते हैं. कभी अजीबोगरीब जीव मिलते हैं तो कभी खजाना हाथ लगता है. लेकिन इस बार ऐसी सड़क मिली है जिसने सैकड़ों सवाल पैदा कर दिए हैं. इस सड़क को देखकर विशेषज्ञ भी हैरान है. आखिर इसका सच क्या है देखिए?