Priyanka Chopra Nick Jonas Lip Lock Video Goes Viral
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस हाॅलीवुड और बाॅलीवुड इंडस्ट्री के सबसे क्यूट कपल्स में से एक हैं। भले ही निकयंका को आए दिन पैपराजी का सामना करना पड़ता है लेकिन इन सबके बावजूद निक और प्रियंका अपने जीवन के एक हिस्से को प्राइवेट बनाए रखने में कामयाब रहते हैं जो सिर्फ उनके लिए है। चाहे प्रियंका अपने पति को रोस्ट कर रही हो या निक अपनी पत्नी के लिए सबसे प्यारी तारीफ करना हो ये दोनों लवबर्ड्स परफेक्ट हैं।
#Priyankachopra #Nickjonas