May 2022 Grah Gochar : ज्योतिष में मई 2022 में 4 बड़े ग्रहों – बुध (Budh gochar), सूर्य (surya gochar), मंगल (mangal gochar) और शुक्र (shukra gochar) के राशि परिवर्तन के बारे में उल्लेख है. ज्योतिष के अनुसार, बुध 10 मई को वृषभ राशि में वक्री अवस्था में गोचर करेंगे. इसके बाद सूर्य देव 15 मई को वृषभ राशि में, मंगल ग्रह 17 मई को मीन राशि प्रवेश करेंगे. अंत में 23 मई को शुक्र अपनी राशि परिवर्तित करते हुए मेष राशि में गोचर करेंगे. इन सभी ग्रहों के राशि परिवर्तन से मई माह में इन सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव पडेगा.