Narad Jayanti 2022: आने वाली 17 मई को नारद जयंती का पर्व पड़ रहा है. नारद जयंती सबसे प्रसिद्ध और महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है जो सैकड़ों हजारों हिंदू भक्तों द्वारा मनाई जाती है. ऐसे में आज हम आपको नारद मुनि से जुड़ी वो कथा सुनाने जा रहे हैं जब ब्रह्मदेव ने तीव्र क्रोध के चलते उन्हें भयंकर श्राप दे दिया था.
#NNShraddha #NewsNationShraddha #NaradJayanti2022