सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार की सुबह कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर करीब 11.35 बजे हेलीकाप्टर से उतरे। जहां जनप्रतिनिधियों ने उन्हें फूल का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री का काफिला सड़क मार्ग से कुशीनगर महापरिनिर्वाण मंदिर पहुंचा, वहां मंदिर भ्रमण किया। उन्होंने प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर चल रही तैयारी का निरीक्षण किया।