On the 14th of last month, Alia Bhatt and Ranbir Kapoor had chosen each other as their life partners forever. Exactly a month ago, on this day, Alia became Ranbir's bride. In such a situation, a month has been completed for the marriage of both of them. This is the reason why Alia has shown her love for husband Ranbir Kapoor on social media.
पिछले महीने की 14 तारीख को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने हमेशा के लिए एक-दूसरे को अपना जीवन साथी चुना था. ठीक एक महीना पहले आज ही के दिन आलिया रणबीर की दुल्हनिया बनी थीं. ऐसे में दोनों की शादी को एक महीना पूरा हो चुका है. यही कारण है कि आलिया ने सोशल मीडिया पर पति रणबीर कपूर के लिए अपना प्यार दिखाया है.
#AliaBhatt #RanbirKapoor