| Shahi Hammam | Orchha | While bathing, the Queens used to take off their jewelery in these pots

Gyanvik vlogs 2022-05-14

Views 8

| Shahi Hammam | Orchha | नहाते समय इन मटकों में उतारती थी रानियाँ अपने जेवरात, राजा-महाराजाओं के बाथरूम कितने शाही होते थे!

#ShahiHammam #Orchha #Gyanvikvlogs #HeritageofOrchha #शाहीहमाम #BundelkhandHeritage #MpHeritage #Historicalplaces #ExploreHistoricalSite #JahangirMahal #RajaMahal

नमस्कार दोस्तों मैं हूं विक्रम और आज आपको मैं बुंदेलखंड ओरछा की कुछ ऐसी ऐतिहासिक इमारतों के बारे में बताने जा रहा हूं। जिनका संबंध जहां के राजा रुद्र प्रताप से शुरू होता है।

शाही हमाम की विशेषताएं:--

1.शाही हमाम का आर्किटेक्चर आज से 400 वर्ष पुराना है जो बुंदेलखंड के राजा वीर सिंह जूदेव ने अपने समकालीन यानी कि अपने शासन में बनवाया था।

2. बुंदेलखंड का इतिहास महाभारत शासन कालीन समय में चेदि महाजनपद के नाम से भी जाना जाता था। और उस समय भगवान कृष्ण के कजन शिशुपाल यहां के राजा हुआ करते थे।

3. सोहनपाल बुंदेला ने खेत सिंह खंगार को हराकर बुंदेलखंड की नींव रखी थी लेकिन करण सिंह पंचम बुंदेलखंड के पहले राजा माने जाते हैं

4.शाही हमाम की वास्तुकला भारत में प्रसिद्ध मुगल और हिंदू स्थापत्य कला के ऊपर आधारित है

5.शाही हमाम के अंदर बने हुए कक्ष एक वक्त पहले काफी ज्यादा सुंदर और आकर्षित रहते होंगे क्योंकि 400 वर्ष बीतने के बाद भी इनकी वह चमक आज बेशक से धुंधली हो गई है लेकिन अपने उस डिजाइन को और वास्तुकला को आज पेश कर रही है

6. यहां पर रानियों राजाओं राजकुमार और राजकुमारियों व अतिथियों के नहाने के लिए शाही बंदोबस्त देखने को मिलता है जिसमें से काफी सारे ऐसे कुंड बने हुए हैं जहां पर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि शायद यहां पर गरम पानी ठंडे पानी वह गुलाब वाले पानी की व्यवस्था उस वक्त में रही होगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS