#Haryanagovernment #PaddyCrop #Farmers #scheme #CmManhoharlal
hayrana government ने पानी की बचत को लेकर इस साल के लिए फसल विविधिकरण योजना जारी कर दी है। mera pani meri virasat yojana scheme के तहत अब जो किसान धान की जगह कम पानी की खपत वाली अन्य फसल की बिजाई करेगा, उसे सरकार 7 हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि देगी। बड़ी बात यह है कि जो किसान धान की जमीन को खाली छोड़ता है तो भी उसे 7 हजार रुपये प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि मिलेगी