हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर बृहस्पतिवार को दो दिवसीय (13 व 14 मई) दौरे पर शहर आए हैं। मोहद्दीपुर के एक होटल में ठहरे हैं। देर रात राज्यपाल ने अपने ही एडीसी मेजर सौरभ सिंह के शादी समारोह में हिस्सा लिया। एडीसी मूलरूप से देवरिया के रहने वाले हैं, लेकिन शादी कुसम्ही स्थित एक क्लब से हुई है। वहीं शुक्रवार सुबह उन्होंने गीताप्रेस के लीला चित्र मंदिर और गोरखनाथ मंदिर में भ्रमण किए।