If a meteoroid collides once, then destruction is certain. It has also been warned many times through NASA about its dangers. Now once again space scientists have warned that a very big asteroid is moving towards the Earth. This asteroid is quite large in size and if it hits the Earth, it can cause a lot of destruction. The American space agency NASA is constantly monitoring this asteroid. NASA says that asteroid 200TZ3 may reach very close to Earth on May 16.
उल्कापिंड (Asteroid) अगर एक बार टकरा जाए तो तबाही निश्चित है. नासा के ज़रिए कई बार इसके खतरों से आगाह भी किया गया है. अब एक बार फिर स्पेस वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि एक बहुत ही बड़ा एस्टेरॉइड धरती की ओर बढ़ रहा है। यह एस्टेरॉइड आकार में काफी बड़ा है और अगर यह धरती से टकराता है तो बहुत अधिक तबाही मचा सकता है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा इस एस्टेरॉइड पर लगातार नजर रखे हुए है। नासा का कहना है कि एस्टेरॉइड 200TZ3 16 मई को धरती के बेहद करीब पहुंच सकता है।
#Asteroid #NASA
nasa, space, earth, asteroid, asteroid coming closer to earth, nasa warns of asteroid coming closer to earth, science, धरती, अंतरिक्ष, नासा, एस्टेरॉइड छुद्रग्रह, एस्टेरॉइड मचा सकता है तबाही,oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़