गोरखपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने कोतवाली थाना इलाके में बालिका से मोबाइल लूटने वाले और महिला से चेन स्नैचिंग करने वाले बदमाश शहजादा को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया है। उसका साथी फरार हो गया। बताया जा रहा है कि बदमाश अपने साथी के साथ वी पार्क के पास स्नैचिंग करने की फिराक में घूम रहा था।