#CharkhiDadri #MissingBsfSoldier #Army #Police
देश की सीमा की रक्षा करने वाले Missing Soldier को Charkhi Dadri Police ढूंढ नहीं पा रही है। Soldier की Wife व बच्चे Police Thano से लेकर व प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर लगा चुके हैं, बावजूद इसके न्याय नहीं मिल पा रहा है। हालांकि पुलिस द्वारा दो महीने से गायब फौजी की गुमशुदगी की रिपोर्ट तो दर्ज कर दी लेकिन आगे ठोस कार्रवाई नहीं होने से फौजी की पत्नी बच्चों सहित दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।