22 साल तक पुलिस की आंखों में धूल झोंकने वाला अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन (Chota Rajan) इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद है और खुद को अंडरवर्ल्ड का बेताज बादशाह कहने वाला दाऊद इब्राहिम भारतीय एजेंसियों के डर से कहीं छिपा बैठा है. आज आपको छोटा राजन और दाऊद इब्राहिम की वो कहानी दिखाएंगे जो शुरू तो दोस्ती से हुई थी. लेकिन अंत एक ऐसे मोड़ पर हुआ जहां दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे बन गए.