Dindori| डिंडौरी की गणेशपुर ग्राम पंचायत में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है...यहां एक जिंदा विधवा महिला को कागजों में मृत घोषित कर दिया गया... इससे महिला की विधवा पेंशन बंद हो गई....अब महिला खुद को जिंदा साबित करने के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रही है...कई महिनों से दफ्तरों के चक्कर काट कर थक चुकी महिला ने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है... फरियादी श्यामा बाई ने दस्तावेजों में उसे फिर से जिंदा करने का लिखित आवेदन कलेक्टर को दिया है...