उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल के भीतर बंद पड़े 22 कमरों को खुलवाने के संबंध में दायर याचिका पर मंगलवार यानी 10 मई 2022 को वकीलों की हड़ताल के चलते सुनवाई नहीं हो सकी..... याचिकाकर्ता डॉक्टर रजनीश सिंह ने इस संबंध में पिटीशन फाइल की है.... उनकी मांग है कि इन कमरों को खुलवाकर ताजमहल का सच सामने लाया जाना चाहिए..... ताज महल और तेजो महालय को लेकर छिड़ी इस जंग के बीच इतिहासकार रवि भट्ट ने कई तथ्यों को सामना रखा है....तो आइए इस रिपोर्ट में हम आपको एक-एक करके बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है....