आने वाली 15-16 मई के दिन चंद्र ग्रहण लगेगा।यह चंद्र ग्रहण वैशाख मास में लगने वाला है और यह पूर्ण चंद्र ग्रहण (#LunarEclipse) होगा, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इस चांद का रंग लाल होगा यानी यह खून सरीखे (#BloodMoon) लाल रंग का दिखाई देगा। आपको बता दें, जब चांद धरती की परछाई के पीछे पूरी तरह से ढक जाएगा तब इस पर सूरज की कोई रोशनी नहीं पड़ रही होगी। यह अंधेरे में चला जाएगा। लेकिन चांद कभी पूरी तरह से काला नहीं होता। यह लाल रंग का दिखने लगता है।इसलिए कई बार पूर्ण चंद्र ग्रहण को लाल या खूनी चांद भी कहते हैं।
#LunarEclipse2022 #BloodMoon