Kanshi Ram and BSP Slogans: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के जनक कांशीराम ने यूपी की सियासत में अपनी पकड़ बनाने का जो तरीका निकाला, वो आम जनमानस पर सीधा असर डालने वाला था...ये तरीका था नारों का...नारे जो दलितों के पक्ष में कम और सवर्णों के खिलाफ ज्यादा माने गए। चाहे तिलक, तराजू और तलवार को जूते मारने के बहाने ब्राह्मण (Brahmin), ठाकुर और बनियों पर निशाना हो या मिले मुलायम-कांशीराम के जरिए बीजेपी के राम मंदिर आंदोलन (Ram Mandir) पर कटाक्ष...सियासी किस्से में आज बात कांशीराम और उनके नारों की...