हिम्मतनगर. साबरकांठा जिले की ईडर तहसील के जादर गांव को तहसील बनाने की मांग को लेकर सोमवार को जादर गांव में रैली निकाली गई। इसमें जादर सहित आसपास के गांवों के व्यापारी अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर रैली में शामिल हुए।
जानकारी के अनुसार ईडर तहसील में कुल 218 गांवों मे