जयपुर सहित कई जिलों में रसातल में जा रहे पानी को लेकर उपजे जल संकट से हालात विकट होते जा रहे हैं। जयपुर ग्रामीण क्षेत्र की शाहपुरा, विराटनगर, पावटा सहित कई तहसील क्षेत्रों में तो पानी पाताल में जाने से हालात अधिक विकट होते जा रहे हैं। इलाके में कृषि के लिए तो दूर पीने के